चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया डिवाइस Vivo T4 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन दमदार बैटरी, हाई-रेजोल्यूशन कैमरा और प्रीमियम डिजाइन के साथ आया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन लंबी बैटरी बैकअप और तेज चार्जिंग की वजह से यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देगा। इसकी बिक्री 29 अगस्त से फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।
Vivo T4 Pro 5G में 6.77 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसका डिजाइन अल्ट्रा-स्लिम है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.53mm और वजन 192 ग्राम है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल 50MP रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद है। पावर के लिए इसमें 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी पूरे दिन आसानी से चलेगी।
कीमत की बात करें तो Vivo T4 Pro 5G का 8GB RAM + 128GB वेरिएंट 27,999 रुपये, 8GB RAM + 256GB वेरिएंट 29,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB वेरिएंट 31,999 रुपये में उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत HDFC और एक्सिस बैंक कार्ड से खरीद पर ग्राहकों को 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
बाजार में इस फोन का सीधा मुकाबला MOTOROLA Edge 60 Pro से होगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन भी 6.7 इंच डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। ऐसे में कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में दोनों ब्रांड्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।