Vivo जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो लो बजट वाले यूजर्स के लिए होगा. कंपनी ने Vivo T4x 5G को टीज करना शुरू कर दिया है, जो 13 हजार रुपये से कम बजट में लॉन्च होगा. कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, टीजर्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फोन मार्च में लॉन्च होगा.
कंपनी ने लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के डिजाइन को टीज कर दिया है. Vivo T4x 5G में कंपनी डायनैमिक लाइट का फीचर दे सकती है. ब्रांड इस फोन को बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Vivo T4x 5G में 6500mAh की बैटरी मिल सकती है. कंपनी ने अपने टीजर में साफ किया है कि ये स्मार्टफोन अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा. स्मार्टफोन बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा.
इसके अलावा हैंडसेट को वीवो के आधिकारिक स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टफोन पर्पल और ब्लू दो कलर में उपलब्ध होगा. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
इसमें AI इरेज, AI फोटो एन्हांस और AI डॉक्यूमेंट मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें IR ब्लास्टर और मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलेगी. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.
Vivo T4x 5G की कीमत को कंपनी ने टीज कर दिया है. ये स्मार्टफोन 13 हजार रुपये के शुरुआती बजट में लॉन्च हो सकता है. इसमें आपको 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है. बता दें कि Vivo T3x 5G को कंपनी ने 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, बाद में इसकी कीमत घटाकर 12,499 रुपये कर दी गई है.