Left Banner
Right Banner

Vivo V60 5G: महंगा होगा या सस्ता? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत ने खोल दिया राज

Vivo की वी सीरीज में कल यानी 12 अगस्त को नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च होने वाला है. ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी इस फोन में मिलने वाले कई खास फीचर्स को कंफर्म कर चुकी है, कंपनी की आधिकारिक साइट पर इस फोन के लिए माइक्रोसाइट भी तैयार की जा चुकी है जिससे फोन के प्रोसेसर, डिस्प्ले और कैमरा से जुड़ी डिटेल्स का खुलासा हो गया है. इस फोन के बारे में जानने को लेकर बहुत से लोग उत्सुक हैं, अगर आप भी फीचर्स के साथ-साथ कीमत से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस फोन को किस कीमत में लॉन्च किया जा सकता है?

Vivo V60 5G Price in India (लीक)

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने X(ट्विटर) पर फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 37 हजार रुपए में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, अभी ये बात साफ नहीं है कि फोन के कितने वेरिएंट्स होंगे और बाकी वेरिएंट्स की कीमत कितनी होगी? फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि लॉन्च के बाद इस फोन को फ्लिपकार्ट या फिर अमेजन, आखिर किस प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा?

Vivo V60 5G Specifications (कंफर्म)

वीवो की आधिकारिक साइट के मुताबिक, ये फोन 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर, एआई फीचर्स, स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट, फनटच ओएस 15 जैसे फीचर्स के साथ उतारा जाएगा. मिस्ट ग्रे, ऑस्पीशियस गोल्ड और मूनलिट ब्लू तीन कलर ऑप्शन्स में उतारे जाने वाले इस फोन में गूगल जेमिनी का भी सपोर्ट मिलेगा.

संभावित फीचर्स

इस हैंडसेट में 6.67 इंच एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है. इसके अलावा 90 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ ये फोन 6500 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है. 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा के अलावा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.

Advertisements
Advertisement