Vayam Bharat

वोडाफोन आइडिया AGR मामला: क्यूरेटिव पिटीशन पर जल्द सुनवाई की मांग, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

प्राइवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea में आज भी करीब पौने दो फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, जिसके बाद शेयर में यह तेजी नजर आ रही है. सुप्रीम कोर्ट में AGR बकाये मामले में क्यूरेटिव पिटीशन को लेकर वकील हरीश साल्वे ने कहा क्यूरेटिव पिटीशन की जल्द सुनवाई करने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो मामले की रिव्यू करने के बाद कोई आदेश जारी करेगा.

Advertisement

एनालिस्ट के हवाले कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अगर सुप्रीम कोर्ट पक्ष में फैसला दे देता है तो कंपनी का AGR बकाया 46% घटकर 38,400 करोड़ हो जाएगा. अर्निग्स कॉल में कंपनी के CEO अक्षय मुंद्रा ने भी कहा कि उनके असेसमेंट के हिसाब से बकाये के प्रिसिंपल कम्पोनेन्ट में सुधार की जरूरत है. कंपनी ने AGR बकाये पर लगने वाले पेनाल्टी से भी राहत की मांग की थी.

कंपनी ने कोर्ट में क्या कहा?

आज (15 जुलाई) वोडाफोन ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, “हमने 2023 में क्यूरेटिव पिटीशन फाइल की थी. तब से अब तक इसकी सुनवाई पेंडिंग है. AGR की पूरी रकम में सुधार को लेकर यह पिटीशन फाइल की गई थी. मामले की सुनवाई के बिना ही पेनाल्टी लगा दी गई थी.”

कंपनी ने कोर्ट में यह भी कहा कि कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग हो चुकी है. अब सरकार के पास भी कंपनी में शेयरहोल्डिंग है. हम बकाया चुकाने की कोशिश कर रहे हैं. कंपनी डेट के जरिए फंड जुटाने की कोशिश कर रही है. डेट फंडिंग करने वाली पार्टियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है.

कंपनी पर कितना बकाया

बताते चलें कि टेलीकॉम विभाग (Department of Telecommunication) ने Vodafone Idea पर ₹58,000 करोड़ के AGR बकाये की मांग की थी. टेलीकॉम विभाग की ओर से यह बकाया अक्टूबर 2019 में लगाया गया था. इसमें 25% हिस्सा केवल प्रिंसिपल कम्पोनेन्ट और बाकी हिस्सा ब्याज, पेनाल्टी और पेनाल्टी पर ब्याज का है. मार्च 2024 तिमाही तक कंपनी पर कुल AGR बकाया ₹70,320 करोड़ का है.

Advertisements