वोटर अधिकार यात्रा: राहुल को दरभंगा में रात ठहरने की नहीं मिली इजाजत, उठाना पड़ा ये कदम

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूबे में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. 26 अगस्त (मंगलवार) को ये यात्रा दरभंगा पहुंचेगी. यात्रा के तहत रात्रि विश्राम के लिए जीवछघाट हाई स्कूल परिसर को चुना गया था, लेकिन जिला प्रशासन ने स्कूल में रात्रि विश्राम की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि यह एक शैक्षणिक संस्थान है और इससे पठन-पाठन में व्यवधान आ सकता है. अब यात्रा का रात्रि विश्राम फखरुद्दीन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में होगा.

उक्त स्थल के लिए समाज कल्याण विभाग से अनुमति लेनी थी, लेकिन विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम स्थल को बदल कर फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में कर लिया गया है. कांग्रेस नेता डॉ. मदन मोहन झा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि यात्रा का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित अनुसार 26 अगस्त की शाम को दरभंगा पहुंचेगा और रात्रि विश्राम करेगा.

26 अगस्त को दरभंगा पहुंचेंगे राहुल गांधी

कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी का दरभंगा आगमन 26 अगस्त को शाम 7 बजे होना है. दरभंगा के NH-27 के नजदीक जीवछघाट फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस परिसर में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है, वहीं 27 अगस्त को सुबह वोटर अधिकार यात्रा वहां से रवाना होगी. यह यात्रा गौसाघाट, गंगवारा, कटहलबाड़ी, भंडार चौक, बेला मोड़, बाघ मोड़, कादिराबाद शिवधारा और बाजार समिति होते हुए एनएच-27 मार्ग से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी.

प्रशानसन ने स्कूल में रात्रि विश्राम की नहीं दी इजाजत

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी मदन मोहन झा ने बताया कि पहले जीवछघाट स्कूल में प्रस्तावित कार्यक्रम था, लेकिन प्रशासनिक अनुमति नहीं मिली. प्रशानसन ने कहा कि यह स्कूल है यहां पठन पाठन में कठिनाई आएगी. इसके बाद अब यह कार्यक्रम जीवछघाट के पास स्थित फखरूद्धीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस और उससे सटे खाली जमीन पर आयोजित किया जाएगा.

प्रियंका गांधी भी यात्रा में होंगी शामिल

मदन मोहन झा ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के शामिल होने की संभावना जताई गई है. उन्होंने बताया कि प्रियंका का प्रस्तावित कार्यक्रम दरभंगा में तय है. हालांकि उनका शेड्यूल अंतिम रूप से यात्रा से एक दिन पूर्व साझा किया जाएगा. वहीं 27 अगस्त को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी यात्रा में शामिल हो सकते हैं.

17 अगस्त से शुरू हुई थी वोटर अधिकार यात्रा’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते 17 अगस्त से बिहार के रोहतास से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की थी. इस यात्रा का मकसद कथित वोट चोरी के खिलाफ आवाज बुलंद करना और स्वच्छ मतदाता सूची सुनिश्चित करना है. यात्रा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी राहुल के मौजूद हैं. यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं. यह यात्रा 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली के साथ समाप्त होगी.

Advertisements
Advertisement