Left Banner
Right Banner

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: बृजमोहन अग्रवाल की सीट पर वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा में वोटिंग के लिए कुल 253 वोटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. जो शाम 6 बजे तक चलेगा. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सिक्योरिटी फोर्स की कुल पांच कंपनियों की तैनाती की गई है.

रायपुर उपचुनाव के लिए आज छुट्टी: रायपुर दक्षिण सीट पर ऐसे वोटर्स जो इस विधानसभा क्षेत्र में निवास करते हैं. उन्हें वोटिंग के दिन पेड लीव मिलेगी. इस दिन के लिए उनके वेतन में कोई कटौती नहीं होगी. रायपुर जिला प्रशासन ने रायपुर के दक्षिण नगर में रहने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी देने का ऐलान किया है.

सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच मुकाबला: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा ने सुनील सोनी को खड़ा किया है. सुनील सोनी पूर्व सांसद है. कांग्रेस ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है. आकाश शर्मा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है. भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं.

Advertisements
Advertisement