उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला. वोट डालने के बाद पीएम मोदी संसद भवन से रवाना हो गए.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from the Parliament House after casting his vote for the Vice Presidential election.
(Video: DD News) pic.twitter.com/Kic17Kdebj
— ANI (@ANI) September 9, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये वोट तो अंतर्रात्मा पर पड़ते हैं . पूरा देश जानता है कि BJP इस्तेमाली पार्टी है. पहले इस्तेमाल करो फिर बर्बाद करो. हमारे पूर्व उपराष्ट्रपति जो खोए हुए हैं, उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है. जीत का नबर हम लोगों के पक्ष में ही आएगा.
उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मैंने अपना संदेश दे दिया है. मुझे लोगों से प्यार और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतने जा रहे हैं. मैं केवल लोगों की अंतर्रात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने ये नहीं कहा कि क्रॉस वोटिंग होगी. मुझे नहीं पता कि क्रॉस वोटिंग क्या होती है.
उपराष्ट्रपति चुनाव में पंजाब के फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा और खडूर साहिब से सांसद अमृपाल सिंह भी वोटिंग का बहिष्कार करेंगे.