राजनांदगांव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. बात की जाए अविभाजित राजनांदगांव जिले की तो लगभग 80% मतदान दर्ज किया गया है. दोपहर 3:00 तक चले मतदान में सुबह से ही बूथों के बाहर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. अविभाजित राजनांदगांव जिले में 12 जिला पंचायत, 64 जनपद पंचायत, 259 सरपंच और 2060 पंच पदों के लिए ग्रामीणों ने मतदान किया.
मतदान प्रक्रिया संपन्न करने के लिए लगभग 1200 कर्मचारियों की ड्यूटी राजनांदगांव ब्लॉक में लगाई गई थी तो वही 1250 पुलिस कर्मियों भी सुरक्षा में तैनात थे. राजनांदगांव ब्लॉक में 85% मतदान दर्ज किया गया तो वही मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी जिले में 78% और खैरागढ़ जिले के छुईखदान ब्लॉक में 62%मतदान दर्ज किया गया.
वही मतदान के बाद मत पत्रों की गिनती का काम किया गया देर शाम तक लगभग सभी ग्राम पंचायत में प्रत्याशियों को मिलने वाले मतों की संख्या सामने आ गई थी हालांकि प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर कोई भी आंकड़ा नहीं बताया गया है बावजूद इसके जितने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया.