दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण में पाटन जनपद क्षेत्र के 4 जिला पंचायत सदस्यों और 25 जनपद पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां मतदान सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक संपन्न होगा. दुर्ग में 1 बजे तक 51.61 प्रतिशत मतदान हो गया है.
भूपेश बघेल का साय सरकार पर हमला :पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन के कुरूदडीह पहुंचकर मतदान केंद्र क्रमांक 21 में मतदान किया. इस दौरान भूपेश बघेल के परिवार के सदस्यों ने भी मतदान किया. मतदान के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव में आम जनता उन्हीं उम्मीदवारों का चयन कर रही है, जिनकी उन्हें जरूरत है.
भाजपा सरकार चुनाव कराने से डर रही थी, लेकिन बाध्य होकर चुनाव करा रही है. कांग्रेस इन चुनावों में बहुमत से जीत हासिल करेगी. भाजपा सरकार जबरन अफवाहें फैला रही है : भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
पाटन ब्लॉक में मतदान जारी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत पाटन ब्लॉक के 294 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होने हैं. पाटन ब्लॉक में 108 ग्राम पंचायतों के लिए 108 सरपंचों, 1699 पंचों, 25 जनपद पंचायत सदस्यों और 4 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव किया जा रहा है.
मतदाताओं में दिखा उत्साह : मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. महिलाएं और पुरुष दोनों ही बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में भी मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.