त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मरवाही क्षेत्र में मतदान जारी, विधायक प्रणव मरपची ने भी किया मतदान , मतदान को लेकर ग्रामीणों में जमकर उत्साह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. मरवाही जनपद में आज 23 फरवरी को तीसरा चरण है. गांव की सरकार चुनने के लिए मरवाही विकासखण्ड के 71 ग्राम पंचायतों के 163 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा.

Advertisement

मरवाही विधायक प्रणव मरपची भी अपना मतदान गृह ग्राम ऐंठी में किया है. प्रणव मरपची इसी गांव से सरपंच भी रह चुके हैं वही मरवाही विधायक ने कहा कि गांव के विकास और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण कड़ी सरपंच होता है वही विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरुर करें. गांव की सरकार चुनने के लिए और बेहतर विकास के लिए अपना वोट दें.

 

वही मरवाही क्षेत्र के सेखवा, मड़ई, पथर्रा, दानिकुंडी सहित अन्य ग्राम पंचायतों में ग्रामीण वोटरों में सुबह 7 बजे से मतदान को लेकर उत्साह है. मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लंबी कतारें लग गईं हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं लाइन में लगकर अपने वोट की बारी की इंतजार कर रहे हैं. किसान भी बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं. वही बुजुर्ग मतदाता भी ग्राम के सरकार चुनने के लिए उत्सुकता के साथ मतदान केंद्र पहुंच मतदान किया है.

 

 

Advertisements