मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दूसरी बार मतदान प्रक्रिया शुरू हुई है। इससे पहले 7 मई को तीसरे चरण के मतदान के अंतर्गत यहां चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी है। लेकिन, बस में लगी आग के बाद क्षतिग्रस्त हुए ईवीएम के उपलक्ष में यहां एक बार फिर चुनाव कराई जा रही है। बता दें कि 7 मई को चुनाव के बाद पोलिंग पार्टी को लेकर लौट रही बस में आग लग गई थी, जिसमें चार मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों को नुकसान हुआ था।
चुनाव आयोग ने जारी किए थे आदेश
आग लगने की घटना के बाद चुनाव आयोग ने इन चार मतदान केंद्रों पर रिपोल कराने के आदेश दिए थे। इनमें पोलिंग बूथ क्रमांक 275-रजापुर, 276-डूडर रैय्यत, 279-कुण्डर रैय्यत और 280-चिखलिमाल में पुनः मतदान हो रहा है। चारों मतदान केंद्रों में कुल 3037 मतदाता हैं जो 10 मई को मतदान करेंगे। बता दें कि 7 मई को इन चारों मतदान केंद्रों पर 2346 मतदाताओं ने वोट दिया था।