Vayam Bharat

गुजरात के इस जिले में चुनाव ना होते हुए भी होगा मतदान, EVM और VVPAT तैयार, जानिए कौन-सी है वो जगह!

सुरत लोकसभा सीट निर्विरोध घोषित हो गई है. बहरहाल, सूरत के 29.40 लाख मतदाता ऐसे हैं जो नवसारी लोकसभा क्षेत्र और बारडोली लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे. इसके लिए लोकसभा की बारडोली और नवसारी सीटों पर कल मतदान होना है।. इस कार्य के तहत EVM और VVPAT को आज रिटर्निंग ऑफिसर को सौंप दिया गया. साथ ही चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए भी मार्गदर्शन दिया गया. EVM एवं VVPAT की जांच कर सभी अधिकारियों को दिया गया.

Advertisement

जिला स्तरीय अधिकारियों की देखरेख में ईवीएम और वीवीपेट उपलब्ध कराए गए. सुबह-सुबह शुरू हुई कार्रवाई में सभी रिटर्निंग अधिकारियों को एक बंद बक्से में आवश्यक उपकरण सौंपे गए. साथ ही सभी आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया. इसके साथ ही कई EVM एक्स्ट्रा भी मुहैया कराए गए. ताकि एक खराब होने पर दूसरे का उपयोग किया जा सके.

*EVM को रिजर्व में रखा गया है*

शांतिपूर्ण मतदान के लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम किये गये थे.  जिला स्तरीय एक अधिकारी ने बताया कि आवश्यक संख्या में EVM और VVPAT को भी रिजर्व में रखा गया है. इसलिए अगर कोई सवाल उठता है तो रिजर्व ईवीएम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.  साथ ही, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे निरीक्षण भी किया जाएगा.

Advertisements