वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर के पास विदेशी महिला से स्नैचिंग, 99 यूरो और क्रेडिट कार्ड चोरी; CCTV खंगाल रही पुलिस

भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन में एक बार फिर चोरों ने एक विदेशी महिला को शिकार बनाया है. बांके बिहारी मंदिर के पास के बाजार में चोरों ने इस महिला से पर्स झपट लिया. इस पर्स में दो क्रेडिट कार्ड, 99 यूरो और पासपोर्ट के अलावा अन्य कीमती सामान रखे हुए थे. पीड़ित महिला ने वृंदावन कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है. अभी कुछ दिन पहले ही वृंदावन में एक विदेशी महिला का पर्स चोरी हुआ था. उसमें महिला ने सोने के जेवर रखे थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक ताजी घटना इटली की रहने वाली महिला माती दो तेली के साथ हुई है. यह महिला भगवान कृष्ण की भक्त है और 13 मार्च को टूरिस्ट वीजा पर भारत आई और उसी समय से यहां वृंदावन में शीतल छाया क्षेत्र स्थित गिरधर धाम भक्ति मार्ग आश्रम में रह रही है. इस महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार की दोपहर वह ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की तरफ बाजार में गई थी, जहां यह घटना हुई है.

कैंसिल करना पड़ा प्रोगाम

पुलिस को दिए शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसे जरूरी काम से वृंदावन से बाहर जाना था, लेकिन विदेशी मुद्रा के साथ पासपोर्ट चोरी होने की वजह से उसे अपना प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.

लगातार हो रही वारदातें

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आस पास इन दिनों चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. खासतौर पर यहां चेन, पर्स और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं हो रही हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस भले ही इन मामलों को दर्ज कर लेती है, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पायी है. वृंदावन कोतवाल रवि त्यागी के मुताबिक चोरों को पकड़ने के लिए टीम बनाया गया है. यह टीमें लगातार काम कर रही हैं. यह अलग बात है कि अब तक असफलता ही हाथ लगी है.

Advertisements