कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर ने रविवार को दावा किया कि VVIPs को कुंभ जैसे प्रोग्रामों में नहीं जाना चाहिए. जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे वीवीआईपी सुविधाओं का लाभ उठा सकते थे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
शशि थरूर ने कहा, “मेरे एक दोस्त सरकार में मंत्री हैं, उन्होंने मुझे कुंभ में आने का प्रस्ताव दिया था. मैं वीवीआईपी सुविधाओं का लाभ उठा सकता था, लेकिन मैंने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. आपको कुंभ में हाल ही में हुई घटनाओं के बारे में पता होगा, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. मेरा मानना है कि कुंभ जैसे आयोजन आम आदमी के लिए होने चाहिए और आम लोगों को असुविधा से बचाने के लिए वीवीआईपी को उनमें नहीं जाना चाहिए.”
‘इतनी जल्दी जश्न नहीं मनाना चाहिए…’
कांग्रेस नेता ने 1 फरवरी को पेश किए गए केंद्रीय बजट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि केंद्रीय बजट को लेकर मध्यम वर्ग में खुशी की बात हो रही है, लेकिन अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका वेतन 1 लाख रुपये प्रति माह नहीं है या आप यूपी या बिहार से नहीं हैं, तो इसमें खुश होने की क्या बात है.”
डॉ. शशि थरूर ने कहा, “इनकम टैक्स बिल अभी आना बाकी है. हमने अभी तक उस विधेयक का मसौदा नहीं देखा है. क्या होगा अगर यह सरकार होम लोन रीपेमेंट आदि के रूप में दी जाने वाली सभी छूटों को हटा ले? मुझे लगता है कि हमें केंद्रीय बजट का इतनी जल्दी जश्न नहीं मनाना चाहिए.”