बलरामपुर: वाड्रफनगर में दो अलग-अलग स्थानों पर आवारा कुत्ते का आतंक, बच्चों पर किया हमला

बलरामपुर: नगर पंचायत वाड्रफनगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह हो गई है कि मासूम बच्चे भी अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं. बीते दिन नगर के बस स्टैंड इलाके और वार्ड क्रमांक 2 में हुई दो अलग-अलग घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

पहली घटना वाड्रफनगर बस स्टैंड क्षेत्र की है. यहां 5 वर्षीय मासूम बच्ची अपने पिता मोहन कन्नौजिया की जूते-चप्पल की दुकान पर मौजूद थी. इसी दौरान अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्ची के कान को बुरी तरह नोच डाला. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फुर्ती दिखाते हुए बच्ची को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और उसकी जान बचाई. घायल बच्ची का उपचार कराया जा रहा है.

इसी तरह दूसरी घटना नगर पंचायत वाड्रफनगर वार्ड क्रमांक 2 में हुई. यहां घर के बाहर खेल रहे 8 वर्षीय बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. हमले में बच्चे का हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने तत्काल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. लगातार हो रही इन घटनाओं से नगर के लोग दहशत में हैं.

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा. नतीजतन, आए दिन बच्चे और बुजुर्ग इन हमलों का शिकार बन रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हुए हैं. अब स्थिति यह हो गई है कि बच्चे घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से तत्काल आवारा कुत्तों को पकड़ने और इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement