‘वेट करिए मैडम’… IAS अफसर को 2 घंटे बैठाया, अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच करने पहुंची थीं

अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय पर अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर प्रशासन ने छापेमारी की है. छापेमारी के बाद प्रशासन ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया है. छापेमारी के दौरान एक महिला IAS अफसर दो घंटे तक सेंटर पर बैठी रहीं, लेकिन मैनेजमेंट ने कोई सहयोग नहीं किया. एक तरफ आईएएस अफसर प्रतीक्षा सिंह जांच कर रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ सेंटर के सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ हो रही थी. मामला अकबरपुर में स्थित अथर्व स्कैन सेंटर का है.

डीएम अनुपम शुक्ला ने जिले में अवैध तरीके से संचालित स्कैन सेंटर और अस्पतालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसी क्रम में आज अकबरपुर की एसडीएम जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा सिंह स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ अथर्व स्कैन एंड लैब प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान जांच टीम में अकबरपुर सीएचसी के अधीक्षक नूर अहमद भी मौजूद रहे.

अकबरपुर से टांडा रोड पर स्थित अथर्व स्कैन सेंटर पर जैसे ही जांच टीम पहुंची, वहां अफरातफरी मच गई. जांच की भनक लगते ही कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे. जांच के दौरान जांच टीम ने पाया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध तरीके से संचालित हो रहा है, जो डॉक्टर जांच कर रहा था, उसका रजिस्ट्रेशन ही नहीं है.

मैनेजमेंट की दबंगई आई सामने

छापेमारी करने गई जांच टीम के सामने अल्ट्रासाउंड सेंटर के मैनेजमेंट की दबंगई भी सामने आई. जांच करने पहुंचीं आईएएस अफसर प्रतीक्षा सिंह तकरीबन दो घंटे तक सेंटर पर बैठी रहीं, लेकिन मैनेजमेंट ने कोई सहयोग नहीं किया. एक तरफ आईएएस अफसर जांच कर रहीं थीं, वहीं दूसरी तरफ मैनेजमेंट के कर्मचारी सीसीटीवी पुतेज के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. बताया जा रहा है कि जिस डॉक्टर के नाम रजिस्ट्रेशन था, उसने दो दिन पहले इस्तीफा दे दिया था और जो डॉक्टर जांच कर रहा था, उसका रजिस्ट्रेशन ही नहीं है.

क्या बोलीं जांच अफसर?

जांच अधिकारी जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर अथर्व स्कैन सेंटर की जांच हुई है. यहां जो डॉक्टर अल्ट्रासाउंड कर रहा था, उसका पीएनडीसी एक्ट में रजिस्ट्रेशन ही नहीं है. हम दो घंटे तक वहां बैठे रहे, लेकिन मैनेजमेंट ने कोई सहयोग नहीं किया. सीसीटीवी पुटेज के साथ भी छेड़छाड़ हुई है. बाहर हमने कुछ लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि आज भी जांच हुई. इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी.

Advertisements
Advertisement