यूपी : फतेहपुर जिले के महर्षि कालोनी स्थित स्कूल गेट के समीप एक इंटर के छात्र की स्कूटी सवार तीन युवकों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया.जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जहां तीन लोग स्कूल की छुट्टी होने का इंतजार कर रहे थे, जैसे छुट्टी हुई तो छात्र को घेरकर जानलेवा हमला कर दिया जिससे किशोरी को मौत के घाट उतार दिया.
छात्र की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वाले इकलौते चिराग की हत्या के दोषियों के घर बुल्डोजर एक्शन की मांग कर रहे है.परिजन शव आने का इंतजार कर रहे है.
सदर कोतवाली के डाक बंगले के पास मौत की सूचना पर भारी भीड़ लग गई भीड़ की सूचना तथा इंटर के छात्र की लाइव हत्या के बाद से सनसनी फैल गई है…मोहम्मद आरिज के परिजन दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है.जबकि बहनों ने दोषियों के घर बुल्डोजर एक्शन की कार्यवाही की मांग की है.आरिज दो बहनों के बीच इकलौता था.
वह शहर के नामचीन विद्यालय महर्षि विद्या मंदिर का छात्र है. जो बुधवार स्कूल से छुट्टी के दौरान घर के लिए निकला तभी झाड़ियों में छिपे तीनो हमलवारों ने छात्र को देखकर उसे ऊपर जानलेवा हमला किया जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
महर्षि विद्या मंदिर के प्रिंसिपल प्रमोद त्रिवेदी ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाला छात्र आरिज छुट्टी के बाद घर के लिए निकला था तभी स्कूटी सवार तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया.एडिशन एसपी ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.तीनो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज काट सलाखों के पीछे भेजने की कार्यवाही की जाएगी.