अयोध्या: महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. महाकुंभ से स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिससे राम मंदिर और हनुमान गढ़ी के बाहर भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. श्रद्धालुओं को रामलला की एक झलक पाने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ा, लेकिन उनके चेहरे पर भक्ति और उत्साह की चमक बनी रही.
भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन अलर्ट
जिला प्रशासन ने मौनी पूर्णिमा के बाद से भीड़ नियंत्रण की विशेष योजना लागू कर रखी है. श्रद्धालुओं को नियंत्रित तरीके से मंदिर परिसर में प्रवेश दिलाने के लिए होल्डिंग एरिया में रोककर व्यवस्थित रूप से दर्शन कराए जा रहे हैं. इसके अलावा, भीड़ प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
मंदिर व्यवस्था में बड़े बदलाव
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के दक्षिणी मुख्य निकास मार्ग को खोल दिया गया है. इससे श्रद्धालुओं को सप्तऋषि मंदिर और कुबेर टीला होते हुए श्रीराम अस्पताल के आगे टेढ़ी बाजार की ओर निकलने की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा, पहले से मौजूद निकास मार्ग भी यथावत रखा गया है, जो रामपथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाता है.
दर्शन के समय में विस्तार
राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या के बावजूद दर्शन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. भक्तों को औसतन 45 मिनट से डेढ़ घंटे के भीतर रामलला के दर्शन हो रहे हैं. मंदिर में दर्शन का समय सुबह 5 बजे से रात 11:30 बजे तक कर दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक भक्तों को दर्शन का अवसर मिल सके.
श्रद्धालुओं के ठहरने की विशेष व्यवस्था
मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहरभर में आश्रय स्थल और टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है। यहां ठहरने, भोजन और अन्य जरूरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे दूर-दराज से आए भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो.
अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे नगर में भक्ति और आस्था का अद्भुत माहौल बना हुआ है. रामलला के दर्शन की इच्छा लिए भक्तों की आंखों में भक्ति की ज्योत और दिल में अपार श्रद्धा स्पष्ट देखी जा सकती है.