बहराइच में पीएम आवास का इंतजार बना मौत का सबब, कच्ची दीवार गिरी, 4 दबे

उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के विकास खंड नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुर सेमरा के मजरा देवरिया में कच्ची दीवार गिरने से चार लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक हलीमा पत्नी जिलेदार खां निवासी देवरिया विकलांग महिला को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे पीएम आवास के तहत महिला को आवास मिला था, जिसको लेकर कच्ची दीवाल का खपरैल मकान था.

Advertisement

उसी पुराने खपरैल मकान को उजाड़ कर नीचे से कच्ची दीवार खोदने की तैयारी कर रहे थे. तभी कच्ची दीवाल के गिर जाने से दीवाल के नीचे चार लोग दब गए, जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे बहराइच भर्ती किया गया है , वहीं दो लोगों का नानपारा में इलाज जारी है. वही एक व्यक्ति का नवाबगंज में इलाज चल रहा है.

घायलों में जिलेदार खान पुत्र छोटकउ उम्र 50 वर्ष, आसरा पुत्री जिलेदार खान उम्र 13 वर्ष, आसरून पुत्री जिलेदार खान उम्र 8 वर्ष, एवं शमा पुत्री तसव्वर खान उम्र 8 वर्ष के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज जारी है.

Advertisements