Vayam Bharat

51 कदम चलो नौकरी लग जाएगी, टप्पेबाजों की बातों में आकर छात्रा ने मोबाइल-ज्वैलरी गंवाई

लखनऊ: यूपी के शाहजहांपुर में टप्पेबाजी की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां टप्पेबाज कोचिंग जा रही एक छात्रा को अपने जाल में फंसाकर उसके मोबाइल, सोने के टॉप्स आदि लेकर रफूचक्कर हो गए. टप्पेबाजों ने छात्रा को सरकारी नौकरी लगने का झांसा दिया और फिर 51 कदम चलने के लिए कहा. जब तक छात्रा पूरा खेल समझ पाती वो टप्पेबाजी का शिकार हो चुकी थी. फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, पूरी घटना बीते बुधवार की है जब सुबह छात्रा कोचिंग जा रही थी. तभी रास्ते में उसे दो टप्पेबाज मिल गए, जिन्होंने उसे बातों में उलझाकर उससे मोबाइल और सोने के टॉप्स ले लिए और फिर मौके से फरार हो गए. जब छात्रा को ठगी का एहसास हुआ तो उसने शोर मचाया जिससे आस पड़ोस के लोग आ गए और मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया.

जानकारी के मुताबिक, थाना आरसी मिशन क्षेत्र मिश्रीपुर के रहने वाले बृजेश कुमार की बेटी लवली जो कि एसएस कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है, बुधवार को सुबह 8:30 बजे अपनी साइकिल से कंप्यूटर कोचिंग के लिए सराय कइयां मोहल्ले से जा रही थी. तभी मंदिर के पास दो युवकों ने उसको रोका और पीने का पानी मांगा तो छात्रा ने अपनी बोतल निकाल कर दे दी.

पानी पीकर उन्होंने (टप्पेबाजों) छात्रा से कहा कि आप बहुत अच्छी हो अगर 51 कदम बिना पीछे मुड़े चलोगी तो तुम्हारी सरकारी नौकरी लग जाएगी. जब छात्रा 51 कदम चली तो टप्पेबाजों ने छात्रा के बगल में अपने पास से 5 हजार रुपये गिरा दिए और फिर खुद रुपये उठाकर छात्रा को दे दिए और कहा कि इसे और अपने टॉप्स उतारकर बैग में रख लो. इसी तरह 51 कदम और चलकर आओगी तो लाभ मिलेगा.

छात्रा उनके झांसे में आ गई. इस बार जब वह 51 कदम चलकर लौटी तो दोनों युवक वहां से गायब हो गए. साथ में छात्रा का बैग भी ले गए, जिसमें उन्होंने छात्रा के मोबाइल और सोने के टॉप्स रखवाए थे. जब छात्रा को ठगी का एहसास हुआ तो उसने शोर मचाया जिससे आसपास के लोग वहां पर आ गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा से घटना की जानकारी ली और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लग गई. इस मामले में थानाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि ठगी के इस केस की जांच की जा रही है.

Advertisements