उज्जैन में शुक्रवार शाम को तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास एक दीवार ढह गई. जिसके मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला और 3 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें इंदौर रेफर किया गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. तेज बारिश के बीच ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, संभागायुक्त समेत अन्य प्रशासनिक अफसर जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों से मुलाकात की. डॉक्टरों को उनके उचित इलाज के निर्देश दिए. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि एसडीएम इस पूरे मामले की जांच करेंगे.
महाकाल फेज 2 का काम चल रहा है…
बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर के पास महाराजवाड़ा स्कूल में रिनोवेशन का काम चल रहा है. यहां महाकाल फेज 2 का काम चल रहा है. शुक्रवार सुबह से यहां बादल छाए थे. दोपहर में तेज पानी गिरा. रात में जिस समय ये हादसा हुआ उस समय भी तेज बारिश हो रही थी. पानी के तेज बहाव से रिटेनिंग वॉल ढह गई. इसके चपेट में आने से वहां नीचे दुकान लगाकर बैठे चार लोग दब गए.
VIDEO | Madhya Pradesh: "A part of a boundary wall near Maharajwada School collapsed due to heavy flow of water. Four people were injured in this incident, who were brought to the district hospital. One man and one woman have died, while one girl and a woman have been referred to… pic.twitter.com/H154BgiIbt
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2024
सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख
सीएम डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की.