Vayam Bharat

महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो की मौत, मलबे में दबे थे 4 लोग, 2 इंदौर रेफर, कलेक्टर बोले- SDM करेंगे जांच

उज्जैन में शुक्रवार शाम को तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास एक दीवार ढह गई. जिसके मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला और 3 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें इंदौर रेफर किया गया है.

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. तेज बारिश के बीच ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, संभागायुक्त समेत अन्य प्रशासनिक अफसर जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों से मुलाकात की. डॉक्टरों को उनके उचित इलाज के निर्देश दिए. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि एसडीएम इस पूरे मामले की जांच करेंगे.

महाकाल फेज 2 का काम चल रहा है…

बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर के पास महाराजवाड़ा स्कूल में रिनोवेशन का काम चल रहा है. यहां महाकाल फेज 2 का काम चल रहा है. शुक्रवार सुबह से यहां बादल छाए थे. दोपहर में तेज पानी गिरा. रात में जिस समय ये हादसा हुआ उस समय भी तेज बारिश हो रही थी. पानी के तेज बहाव से रिटेनिंग वॉल ढह गई. इसके चपेट में आने से वहां नीचे दुकान लगाकर बैठे चार लोग दब गए.

सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख

सीएम डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की.

Advertisements