1 हजार का चिल्लर चाहिए? रायगढ़ में चुकाने होंगे 1030 रुपये, चेंबर अध्यक्ष बोले- शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी…

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रुपये से रुपये खरीदे जा रहे हैं और यह रुपये व्यवसायी ही व्यवसायी से ले रहा है। दरअसल, छोटे और मध्यम वर्ग के व्यवसायी जिन्हें हर दिन चिल्हर की आवश्यकता पड़ती है, उन्हें चिल्हर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में बड़े व्यापारी मध्यम वर्ग के व्यवसायियों को 1 हजार रुपये का 1 हजार 30 रुपये में चिल्हर दे रहे हैं। चिल्हर की समस्या पिछले साल भर से बनी हुई है।

Advertisement

व्यवसायियों ने बताया कि सब्जी और मध्यम वर्ग के व्यापारी, जिनका गल्ला एक से तीन हजार रुपये का है, उन्हें चिल्लर की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है, लेकिन जब मार्केट में चिल्हर आ जाता है, तो उसे दबा दिया जाता है और उसका नुकसान छोटे व्यवसायियों को पड़ता है।

यही नहीं चिल्हर नहीं होने से दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि 1 हजार रुपये का 1 हजार 30 रुपये लेने वाले कुछ बड़े व्यापारी हैं, जो चिल्हर के नाम पर धंधा कर रहे हैं।

हालांकि चिल्हर लाने वाले इनके नामों का खुलासा तो नहीं किए, लेकिन पिछले लंबे समय से इस तरह का खेल शहर में चलने की बात कही जा रही है।

शादी में पड़ती है जरूरत

यह भी बताया जा रहा है कि जब शादी सीजन आता है, तो चिल्हर की सबसे अधिक समस्या होती है। 10-20 और 50 के नए नोटों की गड्डियां बाजार से गायब हो जाती हैं।

छोटे नए नोटों को दबा दिया जाता है। ताकि शादी के समय उनका इस्तेमाल किया जा सके, लेकिन इस दौरान इसका असर बाजार पर भी पड़ता है।

100 रूपए का चिल्लर नहीं दुकान में

आलू व्यापारी मिथुन अग्रवाल ने बताया कि चिल्लर की बहुत समस्या है। बड़ी मुश्किल से थोड़ा चिल्लर मिल रहा है। ऐसे में दुकान आने वाले ग्राहक भी परेशान हैं। 1 हजार का 1 हजार 30 रुपये में चिल्लर ला रहे हैं।

बैंक में जाने पर भी वहां चिल्लर नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा दीपावली के समय चिल्लर बांटा था, लेकिन एक ही दिन में वह खत्म हो गया। अभी यह स्थिति है कि मेरे दुकान में सौ रुपये का चिल्लर नहीं है।

चिल्लर की आए दिन समस्या

व्यवसायी हर्ष मिश्रा ने बताया कि चिल्लर को लेकर आए दिन समस्या हो रही है। बड़े व्यापारियों को चिल्लर मिल जाता है, छोटे व्यवसायियों को नहीं मिल रहा है।

अब सब्जी व्यवसायी 20 हजार रुपये का चिल्लर कैसे लेंगे, क्योंकि बैंक में 15-20 हजार से नीचे का चिल्लर मिलता नहीं है। कई व्यवसायी अधिक रूपए में चिल्लर ला रहे हैं।

शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई कराएंगे

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ के अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने बताया कि मार्केट में चिल्लर बहुत है। अगर चिल्लर को लेकर कहीं कोई समस्या आ रही है तो हमें बताए।

कोई व्यापारी 1 हजार रुपये को 1 हजार 30 रुपये में दे रहा है, तो हमें शिकायत करें, हम उस पर कार्रवाई कराएंगे।

Advertisements