मध्य प्रदेश के रीवा में एक पत्नी ने अपने पति की मौत के बाद डॉक्टर्स से अजीबोगरीब मांग कर दी. जिसके बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए. महिला ने संतान को जन्म देने की इच्छा प्रकट करते हुए अपने मृत पति के स्पर्म की डिमांड कर दी. महिला ने शव के पोस्टमार्टम करने से भी डॉक्टर्स को रोक दिया. हालांकि पति की मौत के 24 घंटे हो जाने की वजह से स्पर्म प्रिजर्व नहीं हो पाए. वहीं डॉक्टर्स ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में स्पर्म प्रिजर्व करने की सुविधा भी नहीं है. डॉक्टर्स की समझाइश के बाद पत्नी जैसे-तैसे मानी जिसके बाद पति के शव का पोस्टमार्टम किया जा सका.
रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के पास चौराहे पर बाइक एक्सीडेंट में सीधी जिले के चुरहट के रहने वाले जितेंद्र सिंह गहरवार की मौत हो गई थी. जितेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने जितेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया था. हादसे के वक्त उनकी पत्नी शहर से बाहर थीं जिसके बाद उन्होंने फोन पर अपने पति का पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कही.
मां बनना चाहती थी महिला
दरअसल जितेंद्र की महज 4 महीने पहले ही शादी हुई थी और पत्नी उसके बच्चे की मां बनना चाहती थी. इसी वजह से उसने जितेंद्र के पोस्टमार्टम के लिए मना किया. इसके बाद वह भी संजय गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंची और वहां पर डॉक्टर्स से पति के स्पर्म को प्रिजर्व करने को कहा. वहीं मेडिकल के डॉक्टर्स ने साफ इनकार कर दिया. इसके पीछे दो कारण थे, पहला ये कि 24 घंटे बाद स्पर्म प्रिजर्व नहीं किए जा सकते.
डॉक्टर्स ने किया इनकार
मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ रजनीश कुमार पांडे ने बताया कि मृत व्यक्ति के शरीर से स्पर्म को 24 घंटे के भीतर प्रिजर्व करना जरूरी होता है. इससे अधिक का समय बीत जाने के बाद स्पर्म प्रिजर्व नहीं किया जा सकता. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए किसी प्रकार की सुविधा भी नहीं है. डॉक्टरों के हाथ खड़े करते ही मृतक की पत्नी ने हंगामा कर दिया. डॉक्टर और पुलिस के काफी समझाइश के बाद युवती मानी और पीएम हो सका. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.