Left Banner
Right Banner

भ्रष्टाचार की जंग : अमेठी में बाबू ने अधिकारी पर लगाया 40 हजार हड़पने का सनसनीखेज आरोप

अमेठी : भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहरी हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि समाज कल्याण विभाग में तैनात बाबू ने अपने ही अधिकारी पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है।बाबू का कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए अपने अकाउंट में पैसे रखे थे लेकिन जिला समाज कल्याण अधिकारी ने डरा धमका कर पैसे अपनी पत्नी के खाते में ट्रांजैक्शन कर लिए.

बाबू के आरोप के बाद अमेठी के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।बाबू ने उस ट्रांजैक्शन आईडी को भी शेयर किया है जिससे उसके खाते से पैसे को ट्रांसफर कराया गया है.सबसे बड़ी बात है यह है कि अभी कुछ दिन पहले इसी बाबू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था जिसके बाद अमेठी जिला प्रशासन ने इस बाबू पर कार्रवाई की थी.

दरअसल अमेठी का समाज कल्याण विभाग पिछले कई सालों से चर्चा में है।कुछ महीने पहले समाज कल्याण विभाग में तैनात बाबू जायसवाल पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगा था जिसके बाद अमेठी जिला प्रशासन ने उस पर कार्रवाई की थी।अब इसी विभाग के मुखिया पर बाबू ने बड़ा आरोप लगाकर प्रशासनिक अमल में हड़कंप मचा दिया है.

जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में प्रधान सहायक के पद पर तैनात गोकुल प्रसाद जायसवाल ने अपना वीडियो वायरल कर कहा कि जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला लगातार उससे फरियादियों से पैसे लेने का दबाव बनाते हैं. 26.12.2024 को जबरन जिला समाज कल्याण अधिकारी ने मेरा मोबाइल छीनकर अपनी पत्नी अंजू शुक्ला के खाते में 40 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए.

इसके अलावा जिला समाज कल्याण अधिकारी लगातार डराते हैं धमकाते हैं और पैसे के लिए दबाव बनाते हैं और बर्खास्त करने की धमकी देते हैं।मेरी माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील है कि मेरे जान माल की रक्षा करते हुए इस भ्रष्टाचारी समाज कल्याण अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करें.

समाज कल्याण अधिकारी ने कहा

वही पूरे मामले पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सफाई दी और कहा कि बाबू ने कुछ दिन पहले एक पीड़ित से 50 हजार रुपए घूस लिया था जिसके बाद मेरे द्वारा पैसे वापस करने के लिए कहा गया तो उसने वापस नही किया।इसलिए बाबू से पैसे लेकर उस पीड़ित को वापस किया गया है.

Advertisements
Advertisement