तेलंगाना के वारंगल जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क किनारे आइसक्रीम बेचने वाले एक शख्स ने ऐसा काम किया जिसे जानकर आपको घिन आएगी. उसकी यह घिनौनी हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह शख्स सड़क किनारे आइसक्रीम बेचता था. इस दौरान वह आइसक्रीम पर हस्तमैथुन करके प्रोडक्ट बेचता था. हालांकि आरोपी का कहना है कि उसने प्रोडक्ट पर हस्तमैथुन नहीं किया.
दरअसल, यह वीडियो जिले के नेक्कोंडा इलाके में आइसक्रीम स्टॉल का है. कथित तौर पर वीडियो में वह अश्लील हरकत करते हुए दिख रहा है. जिस स्टॉल पर यह आरोप लगा है. उसका नाम बालाजी आइसक्रीम स्टॉल है. बताया जा रहा है कि वीडियो में वेंडर हस्तमैथुन करते हुए दिख रहा है. जानकारी के अनुसार, वेंडर पर आरोप है कि वह फालूदा और आइसक्रीम में अपना स्पर्म मिलाता था. सोशल मीडिया पर यूजर्स वेंडर्स को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तक शिकायत पहुंची. पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ बालाजी नाम के आइसक्रीम स्टॉल पर छापा मारा. दूषित आइसक्रीम को कब्जे में ले लिया. कई आइसक्रीम सेलर को अरेस्ट भी किया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, स्टॉल की आइसक्रीम व फालूदा को नष्ट कराया गया है.
इतना ही नहीं एक्शन में आई पुलिस ने अन्य आइसक्रीम और फालूदा सेलर्स के काम की भी पड़ताल की. एहतियात के तौर पर स्ट्रीट आइसक्रीम विक्रेताओं को स्वच्छता बनाए रखने के लिए चेतावनी जारी की गई है. ठेले पर सामान बेचने वालों को नियमों का पालन करने के लिए चेताया गया है. जानकारों का कहना है कि यह मामला ऐसे लोगों की प्रवृत्ति उजागर कर रहा है, जो अपने लाभ के लिए लोगों की सेहत से भी खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते हैं. हालांकि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर लोगों की भावनाओं का ख्याल रखा.