Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) के बिगड़े बोल पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान (Waris Pathan) ने पलटवार किया है. वारिस पठान ने कहा कि कुत्ते भौंकते रहते हैं. शेर को कोई फर्क नहीं पड़ता है. नितेश राणे बोलते हैं कि 24 घंटे के लिए पुलिस को हटा दो, क्या करोगे तुम. अगर यही बात मैंने कही होती तो अभी में जेल में होता.
वारिस पठान ने कहा, ”नितेश राणे बोलते हैं कि मुसलमानों को मस्जिद में घुस कर मारेंगे. अरे आओ तो पहले, आओगे अपनी दो टांगों पर और जाएंगे स्ट्रेचर पर. चुनाव के समय बीजेपी महाराष्ट्र में दंगे कराना चाहती है और कुछ नहीं है.” नितेश राणे अपने बयानों को लेकर फिर विवाद में हैं. एक महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब उन्होंने विवादित बयान दिया है. इस पर विरोधी दलों की प्रतिक्रिया भी आ रही है.
नितेश राणे ने सांगली में विवादित बयान देते हुए कहा, “24 घंटे लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दीजिए फिर हिंदू अपनी ताकत दिखा देंगे.” इसके पहले भी नितेश राणे ने कहा था, “जो लोग जिस भाषा में समझते हैं उसे उसी भाषा में धमकी देकर जाता हूं. रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी किया तो मस्जिदों के अंदर चुन-चुनकर मारेंगे.”
भिवंडी की घटना पर डीसीपी से मिले वारिस पठान
उधर, वारिस पठान ने भिवंडी की घटना को लेकर डीसीपी से मुलाकात की. वारिस पठान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ” भिवंडी शहर में ऐसी कार्रवाई हुई है वह गलत नहीं है. लेकिन आप (पुलिस) इस पर कानून के तहत कार्रवाई करिए. किसी को खुश करने के लिए ऐसे रैंडम कार्रवाई नहीं कर सकते. मैंने डीसीपी से बात की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषा होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”