छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशा-मुसार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतराोली में शुभी पुष्पा इन्दवार ने प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय स्टॉफ की ओर से विद्यालय के बरिष्ठ व्यारयाता श्री कोसमोस बेक, श्श्री हितेन्द्र कुमार शाहनी एवं समस्त स्टॉफ के द्वारा पुष्प गुच्छ मेरेकर अभिनंदन किया गया।
हालांकि प्रभारी प्राचार्य के रूप में पुष्पा इन्दवार का इस विद्यालय से पुराना नाता है। उन्होंने 5 सितम्बर 2010 को हिन्दी व्याख्याता के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। पिछले 15 वर्षों में उन्होंने न केवल दिदी दिसून में उत्कृष्ठ शैक्षनिक परीबाम दिए बल्कि प्रभारी प्राचार्य के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वस्न किया।
आगे इस विद्यालय की प्रगति हेतुनये उमंग एवं उर्जा के साथ कार्य करने हेतु समस्त स्टाफै के सहयोग की अपेक्षा की जिस पर पुरे स्टॉफ के साथ अपने कर्तव्य निवर्तन करने का आश्वासन दिया गया।