क्या हार्दिक पंड्या की वजह से IPL कमेंट्री से हुई थी इरफान पठान की छुट्टी? सामने आया बड़ा सच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के कमेंट्री पैनल में जब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान का नाम शामिल नहीं किया तो खबर ये फैली कि कुछ क्रिकेटर इरफान से खुश नहीं हैं. इसमें टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम सामने आया था, लेकिन सच्चाई कुछ और थी और इसका खुलासा खुद इरफान पठान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वजह से इरफान पठान को IPL 2025 में कमेंट्री करने का मौका नहीं मिला. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई.

क्या थी कमेंट्री पैनल से हटाने की वजह?

रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान पठान को इस सीजन में कमेंट्री से हटाने की कहानी IPL 2024 में शुरू होती है. जब रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया जाता है. इससे हार्दिक की काफी आलोचना हुई थी. पिछले साल मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. इस दौरान इरफान पठान ने हार्दिक पंड्या की काफी आलोचना की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने उसकी साल T20I वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया और हार्दिक के दिन बदल गए. IPL 2025 के शुरू होने से पहले इरफान पठान की कमेंट्री पैनल से छुट्टी हो गई, तब खबर आई कि कई खिलाड़ी इरफान से खुश नहीं हैं. इसमें हार्दिक पंड्या का नाम भी शामिल था.

इरफान पठान ने क्या कहा?

एक इंटरव्यू के दौरान इरफान पठान ने इस मामले में कहा कि उन्होंने कभी की हार्दिक पंड्या की आलोचना नहीं की. पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा,”IPL में 14 मैच होते हैं. इसमें से 7 मुकाबलों में अगर आलोचना कर रहा हूं तो भी मैं नरमी बरत रहा हूं. यानी की मैंने बहुत हल्का हाथ रखा. गलतियां आपने 14 बार की, लेकिन मैंने 7 बार ही आलोचना की, ये हमारा काम है”. उन्होंने आगे कहा कि IPL 2024 के दौरान मैंने लाइव मैच के दौरान बोला था कि यार आप आलोचना करो, अगर प्लेयर खराब करता है तो आप करो. इस दौरान मेरे बगल में रवि शास्त्री और जतिन सप्रू खड़े थे. मुझे पूछा गया कि ये जो माहौल चल रहा है अभी, जो आलोचना हो रही है, उसके बारे में आपका क्या ख्याल है? इरफान पठान ने बताया कि हार्दिक पंड्या के लिए कुछ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल हो रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया.

हमने सभी का सपोर्ट किया

टीम इंडिया के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा,”जब आप क्रिकेट खेलेंगे तो आपकी आलोचना जरूर होगी. महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का भी हुआ है. उन्होंने कभी किसी को ये एहसास नहीं होने दिया कि वे खेल से बड़े हैं, लेकिन मैं पांड्या के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्दों के खिलाफ था. इंटरव्यू के दौरान इरफान से पूछा गया कि आपके और हार्दिक पंड्या के बीच सब कुछ ठीक नहीं है क्यों? इस पर उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है. हमारे बीच कोई राइवलरी नहीं है. जितने भी खिलाड़ी हैं बड़ौदा के हैं, उनमें से कोई एक खिलाड़ी ये नहीं कह सकता कि इरफान और युसूफ ने उनका सपोर्ट नहीं किया है. चाहें वो दीपक हुड्डा हों या हार्दिक और क्रुणाल पंड्या हों”.

तो SRH में खेलते हार्दिक पंड्या

इंटरव्यू के दौरान इरफान पठान ने कहा कि हमने हर लेबल पर खिलाड़ियों की मदद की है. मैं हर खिलाड़ी की टैलेंट का सपोर्ट करता था. यहां तक कि वीवीएस लक्ष्मण ने कुछ साल पहले स्टार स्पोर्ट्स पर ये बात कही कि मैं कान पकड़ता हूं कि मैंने इरफान की बात नहीं मानी, जो 2012 में इरफान ने बोला था. अगर मैं मान लेता तो हार्दिक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलता. उन्होंने कहा कि कमेंट्री के दौरान मेरी भूमिका बदल जाती है. एक कमेंटेटर के तौर पर मेरी जिम्मेदारी खिलाड़ी नहीं बल्कि व्यूअर्स होते हैं.

Advertisements
Advertisement