सोशल मीडिया पर एक रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. एक यूट्यूबर ने फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में ऐसा कारनामा कर दिया, जिसकी कीमत अब उसे जेल में चुकानी पड़ रही है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक चलती ट्रेन के पास पहुंचता है, एक यात्री को जोरदार थप्पड़ मारता है और फिर ऐसे चला जाता है जैसे कुछ हुआ ही न हो.
वीडियो बनाकर वायरल हुआ और फिर… पहुंच गया जेल
यूट्यूबर रितेश कुमार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जहां लोग उसकी हरकत पर नाराजगी जता रहे थे. वीडियो में साफ दिख रहा था कि जब ट्रेन प्लेटफॉर्म से गुजर रही थी, तभी उसने अचानक खिड़की के पास बैठे यात्री को थप्पड़ जड़ दिया. यह सब उसके दोस्त ने कैमरे में कैद किया.
सोशल मीडिया पर जब वीडियो ट्रेंड करने लगा तो रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर को पकड़ लिया. RPF देहरी-ऑन-सोन ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा-यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं! चलती ट्रेन में बैठे यात्री को थप्पड़ मारने वाले यूट्यूबर को RPF देहरी-ऑन-सोन ने ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया है. लापरवाह हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी!
देखें वीडियो…
No compromise on passenger security !!
A YouTuber who slapped a passenger on a moving train for social media fame has been tracked & arrested by #RPF Dehri-on-Sone! pic.twitter.com/4KckhrCyPy
Your safety matters to us—reckless acts will not be tolerated.#PassengerSafety #RPFAction… pic.twitter.com/2h00IQPTKj— RPF INDIA (@RPF_INDIA) February 27, 2025
‘फॉलोअर्स चाहिए थे, जेल मिल गई’
गिरफ्तारी के बाद जब रितेश कुमार से पूछताछ हुई तो उसने कबूल किया कि वह सिर्फ इंटरनेट पर वायरल होने के लिए ऐसा कर रहा था. उसने कहा कि मैं यूट्यूबर हूं. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करता हूं ताकि ज्यादा फॉलोअर्स मिलें. इसलिए अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर आकर यह वीडियो बनाया. अब यह मेरी गलती थी, आगे से ऐसा नहीं करूंगा.प्लीज माफ कर दीजिए. हालांकि, अब माफी मांगने से कुछ नहीं होने वाला, क्योंकि रेलवे एक्ट के तहत उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.