यूपी के फिरोजाबाद जिले में सोमवार की रात अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक महिला, दो बच्चों समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई. हादसे में दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के 6-7 मकान भी ढह गए. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे से 10 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया. अब इस घटना को लेकर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. पुलिस ने एनकाउंटर में भूरे खान नाम के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इसी भूरे खान ने पटाखा फैक्ट्री में रखे बारूद में आग लगाई थी, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया.
फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया की माने तो बीती रात भूड़ा नहर के पास मिला भूरे खान कहीं भागने की तैयारी में था. तभी पुलिस ने उसे घेर लिया. जिसपर भूरे खान ने पुलिस के ऊपर अवैध तमंचे से फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें भूरे खान के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गौरतलब है कि जिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था वह फिरोजाबाद के शिकोहाबाद तहसील के नौशेरा में स्थित थी. इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर में मृतक मीरा देवी के पुत्र ने आरोप लगाया कि भूरे खान और उसके पुत्र ने एक साजिश के तहत यह विस्फोट किया, जिसमें इतनी तबाही हुई. फिलहाल, पुलिस ने मुख्य आरोपी भूरे खान को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से अवैध तमंचा मिला है. पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश करेगी.
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दम तोड़ने वाली मीरा देवी के पुत्र पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि भूरे काफी समय से गांव में आतिशबाजी का काम करता है. नियम के अनुसार उसे आतिशबाजी का काम गांव से बाहर करना चाहिए था, लेकिन वह आबादी के बीच निर्माण और भंडारण कर रहा था. उसकी लापरवाही से इतना बड़ा कांड हो गया. 5 लोग मारे गए, दर्जन भर घायल हुए. कई मकान जमींदोज हो गए.