गैस सिलेंडर से जली थी निक्की? फोर्टिस अस्पताल का मेमो आया सामने, कहानी ने फिर मारा यू-टर्न

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में हर दिन नए-नए राज सामने आ रहे हैं। ताज़ा खुलासे में फोर्टिस अस्पताल का मेमो सामने आया है, जिसने मामले की दिशा ही बदल दी है। जब 21 अगस्त की शाम करीब साढ़े पांच बजे निक्की को गंभीर जलन की हालत में अस्पताल लाया गया था, तब वहां बताया गया कि गैस सिलेंडर फटने से वह झुलसी है। लेकिन पुलिस जांच में अब तक सिलेंडर फटने का कोई सबूत नहीं मिला है। इससे यह साफ होता है कि असलियत अस्पताल से भी छिपाई गई थी।

अब बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल को यह गलत जानकारी किसने दी? पुलिस जल्द ही अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों के बयान दर्ज करने वाली है। निक्की की बहन कंचन का दावा है कि ससुराल पक्ष से कोई भी अस्पताल नहीं गया था। वहीं, विपिन के परिवार का कहना है कि ससुराल वाले वहां मौजूद थे। इन दोनों में से कौन सच बोल रहा है, यह भी जांच का विषय है।

इस बीच, विपिन के पुराने राज भी सामने आ रहे हैं। उसकी एक और गर्लफ्रेंड ने थाना जारचा में उसके खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था। लड़की का कहना था कि विपिन ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। जब लड़की ने विरोध किया तो विपिन ने उसके साथ हिंसा की।

पुलिस पूछताछ में विपिन ने इस अफेयर की बात स्वीकार की है। जांच में यह भी सामने आया कि गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए उसने निक्की को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। उसने पहले भी निक्की को करंट लगाकर मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गई थी। गिरफ्तारी से पहले विपिन ने अपने फोन का पूरा डेटा डिलीट कर दिया था। अब पुलिस फोन की हिस्ट्री रिकवर करने की कोशिश कर रही है ताकि नए सबूत मिल सकें।

कुल मिलाकर, निक्की की मौत सिर्फ घरेलू विवाद या हादसा नहीं लगती, बल्कि इसके पीछे गहरी साजिश की परतें छिपी हैं। पुलिस की जांच से आने वाले दिनों में और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Advertisements
Advertisement