जनपद कानपुर : देहात के रसूलाबाद विकासखंड के तिश्ती चौकी मार्ग पर पानी निकासी को लेकर नाले का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता व मानकों को ताक पर रखकर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। वही पूरे मामले पर जिम्मेदार भी अनजान बने हुए हैं.
रसूलाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत तिश्ती मे पानी निकासी को लेकर ठेकेदार के द्वारा नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जिसमें मानकों व गुणवत्ता को ताक पर रखकर मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. बीते दिन पहले तिश्ती ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया था.
जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था. ग्रामीणों को कहना है कि जिम्मेदारों के इस बात की जानकारी भी दी गई थी लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा ठेकेदार से सांठगाठ कर कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर दी गई. तो वहीं अब नाला निर्माण में मानक विहीन मसाला पीला ईटा का प्रयोग कर सरकारी पैसे का बंदर बांट किया जा रहा है.
घटिया सामग्री से हो रहे नाला निर्माण पर ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर साफ बोलने से मना कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया ग्राम प्रधान ग्राम सचिव की मिली भगत से ठेकेदार घटिया सामग्री का प्रयोग कर नाला निर्माण करा रहा है. जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत भी की जाती है लेकिन संबंधित अधिकारी व ठेकेदार की मिली भगत से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है.
वही पूरी मामले में खंड विकास अधिकारी डीपी यादव ने बताया मामला संज्ञान में नहीं है मौके पर पहुंचकर जांच की जाएगी मानक विहीन सामग्री के उपयोग से नाला का निर्माण किया जा रहा है तो सख्त करवाही की जाएगी.