MP News Today: भारत विविधताओं का देश है. चंद किलोमीटर पर भाषा, पानी, रहन-सहन और मान्यताएं बदल जाती हैं. पूरे देश में कई तरह के धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं. जिनकी अपनी अलग मान्यताएं हैं और यह धार्मिक मान्याताएं सालों पुरानी है, जिसे लोग इस वैज्ञानिक युग में पूरे श्रद्धाभाव से पालन करते हैं. इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
मनोकामना पूरी होने पर खिलाए गुलाब जामुन
यह वीडियो मध्य प्रदेश के मंदसौर की है. मंदसौर की यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां मनोकामना पूरी होने पर गधों को खूब गुलाब जामुन खिलाए जाते हैं. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही था. जहां मानसून में देरी की वजह से बारिश नहीं हो रही थी.
गधों से श्मशान में चलवाए हल
बारिश नहीं होने से मंदसौर में गर्मी और उमस से लोग बेहाल थे. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, ऐसे में एक पुरानी मान्यता के अनुसार अच्छी बारिश के लिए गधों से श्मशान में हल चलवाया गया और वहां पर नमक की बुवाई की गई. हालिया दिनों में मंदसौर सहित पूरे मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश हुई.
गुलाब जामुन खिलाने की वीडियो वायरल
झमाझम बारिश होने से मनोकामना पूरी हो गई, इसके बाद मान्यता के अनुसार, मंदसौर में गधों को खूब गुलाब जामुन खिलाए गए. इस मान्यता को अंजाम देते हुए इसकी वीडियो भी बनाई गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
इस पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जब पिछले साल भी बारिश नहीं हो रही थी, तब भी गधों से श्मशान में हल चलवाया गया था और अच्छी बारिश होने पर उन्हें गुलाब जामुन खिलाए गए थे.
WATCH | Residents Feed Gulab Jamuns To Donkeys In Mandsaur To Evoke Rain Gods#MadhyaPradesh #Mansaur #MPRains pic.twitter.com/3tYq2IznHn
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) July 26, 2024