जल संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता: सांसद राधेश्याम राठिया

जल जागृति जशपुर के अंतर्गत सांसद राधेश्याम राठिया की अध्यक्षता में जल संरक्षण व संवर्धन हेतु जनपद पंचायत दुलदुला के ग्राम पंचायत लोरो में 9वें दिवस जल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छ पेयजल के महत्व के प्रति जागरुक करना है. जल हमारे जीवन के लिए अनिवार्य घटक है, बिना इसके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. वर्तमान हालात में विश्व के अनेक हिस्से ऐेसे है जहां पानी की कमी है. बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण में वृद्धि, जलवायु में लगातार हो रहे परिवर्तन के कारण साफ पेयजल की समस्या लगातार बढ़ते जा रही है.

Advertisement

वाटर हीरो नीरज वानखड़े ने लोगों को खेल खेल में पानी कैसे बचाए के सम्बन्ध में विभिन्न गतिविधियों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने अपने अभिनव मॉडल के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. सोखता गड्ढा, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पीट कैसे बनाए, कैसे वर्षा जल संचय करें, के बारे में उपस्थित जन समूह को संबोधित किया.

सांसद राधेश्याम राठिया ने जल संरक्षण को आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य के लिए हमें पानी बचाना बहुत जरूरी है, आज अगर पानी नही बचाएंगे तो आने वाली पीढ़ी के लिए जल संकट की स्थिति निर्मित हो जाएगी. अपने वक्तव्य में वॉटर हीरो नीरज वानखड़े का जिक्र करते हुए कहा कि जल संरक्षण के लिए उनके कार्य सराहनीय है, उनकी टीम को बधाई देते हुए जल संरक्षण के कार्यों को लगातार जारी रखने हेतु प्रेरित किया. रोजमर्रा की जिंदगी में छोटी-छोटी आदतें को सम्मिलित कर हम पानी की बर्बादी को रोक सकते है जैसे नल को खुला नहीं छोड़ना, वर्षा जल का संचयन करना, पानी के स्रोत के आस-पास गंदगी नहीं फैलाना आदि. जल संरक्षण और संचयन आज विश्व की सबसे बड़ी आवश्यकता है और ऐसे में हम सभी का सम्मिलित प्रयास अति आवश्यक है.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार ने बताया कि जल एक सीमित और बहुमूल्य संसाधन है जो पृथ्वी पर सभी जीवन को बनाए रखता है. बढ़ती वैश्विक आबादी और मौसम के पैटर्न पर जलवायु परिवर्तन के चल रहे प्रभाव के साथ पानी की कमी एक बढ़ती हुई चिंता बन गई है. इस चुनौती के जवाब में, जल संरक्षण भावी पीढ़ियों के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है. हम सभी को मिलकर पानी बचाने हेतु आगे आना होगा ताकि हमारे आने वाला कल बेहतर हो.

जल जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित लोगों को जल संरक्षण हेतु जल शपथ दिलाया गया. जल जागृति जशपुर, जल संरक्षण कार्यक्रम में दुलदुला जनपद पंचायत दुलदुला अध्यक्ष, जनपद सदस्य, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, स्व सहायता समूह की दीदियां, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे.

Advertisements