सहारनपुर : मरीजों के बेड पर टपका पानी, वीडियो वायरल – अस्पताल प्रशासन बौखलाया

सहारनपुर : जिला अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड मे बारिश के बाद वार्ड की छत और लेटर से पानी टपकने लगा, जिससे मरीजों को परेशानी हुई.एक मरीज ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया.वीडियो में साफ दिखा कि पानी मरीजों के बेड पर गिर रहा था, जिसके बाद कुछ मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया.

 

पत्रकार जब मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद वार्ड बॉय ने सीएमएस को सूचना दी.सीएमएस ने आकर पत्रकारों से पहचान पत्र और परमिशन मांगी तथा उन्हें बाहर जाने को कहा, ताकि जिला अस्पताल की कमियों को छुपाया जा सके.
CMS डॉ. सुधा सुमन मौके पर पहुंची और उन्होंने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की करते हुए उन्हें कैमरा बंद करने को कहा इतना ही नहीं बल्कि उनसे उनका कार्ड मांगा और कहा कि आप अस्पताल से बाहर निकल जाइए, साथी सीएमएस मैडम खुद अपना मोबाइल निकाल कर पत्रकारों की वीडियो बनाने लगी,

 

कहने लगी कि आप हमें परमिशन दिखाइए, जैसे ही सीएमएस से जानकारी लेने की कोशिश की तो सीएमएस तुरंत वहां से भागने लगी.सीएमओ प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि सर्जिकल वार्ड में कुछ जगहों पर पानी टपक रहा है.कल रात से हो रही तेज बारिश के कारण अस्पताल के कुछ हिस्सों में पानी भर गया है.सर्जिकल वार्ड और मेडिकल वार्ड के कुछ हिस्सों में पानी टपकने की सूचना मिली है.

 

उन्होंने कहा कि इस संबंध में तुरंत जांच कराई जा रही है और जल्द ही आवश्यक मरम्मत कार्य करवाया जाएगा.मरीजों को सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जहाँ पानी टपकने की कोई समस्या नहीं है.मरीजों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.वे स्वयं मौके का निरीक्षण करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी मरीज को परेशानी न हो.

 

पत्रकारों को अस्पताल से दूर रखने का उद्देश्य किसी कमी को छुपाना नहीं है.मरीजों की प्राइवेसी और इलाज के दौरान होने वाली संभावित डिस्टर्बेंस को ध्यान में रखते हुए कुछ सावधानियां बरती जाती हैं.यदि पत्रकार किसी कमी की ओर ध्यान दिलाते हैं तो उस पर सुधार किया जाएगा। फिलहाल, सीएमएस अभी सभी से परिचित नहीं हैं, इस कारण से पहचान पत्र आदि की मांग की है.

Advertisements