Vayam Bharat

शिवनाथ में छोड़ा जा रहा एक्सपायरी दवाओं का पानी, दुर्ग निगम आयुक्त के खिलाफ FIR कराने पहुंची AAP

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नगर निगम केमिकल युक्त पानी और कचरे को नदी में डाल रहा है. इसे लेकर दुर्ग आम आदमी पार्टी ने मौके का मुआयना किया. इस दौरान उन्हें मौके से पीपी, कैंसर, हार्ट, प्रेगनेंसी और अन्य गंभीर बीमारियों की एक्सपायरी दवाइयां मिली. AAP ने दुर्ग नगर निगम आयुक्त पर लोगों को जहरीला पानी पिलाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

आप नेता मेहरबान सिंह और उनके दल के नेताओं ने पुलगांव थाने में लिखित शिकायत दी है. उन्होंने निगम आयुक्त के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलगांव नाले में डाला जा रहा केमिकल युक्त पानी

दरअसल, आप नेताओं की पूरी टीम ने जलाराम वाटिका के पास SLRM सेंटर पहुंची, जो पुलगांव नाले के पास है. यह नाला सीधे शिवनाथ नदी में गिरता है. इसके बाद यहां के गंदे पानी को फिल्टर कर शहर के लोगों को पीने के लिए भेजा जाता है. आप के मुताबिक निगम के कर्मचारी केमिकल युक्त पानी इस नाले में डाल दे रहे हैं.

शिवनाथ नदी में जा रहा है कचरा

आम आदमी पार्टी जिला दुर्ग के लोकसभा अध्यक्ष डॉ. एसके अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष RTI विंग मेहरबान सिंह ने कहा कि शहर का गीला और सूखा कचरा डंप किया जा रहा है. वहां से उस कचरे को छांटकर दूसरी जगह भेजना होता है, लेकिन ऐसा ना करके पूरा कचरा पुलगांव नाले में डाला जा रहा है. ये सब शिवनाथ नदी में जा रहा है.

निगम लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा

डॉक्टर एसके ​​​​​​​अग्रवाल का कहना है कि फिल्टर प्लांट में प्रोसेस करके गंदा पानी तो साफ किया जा सकता है, लेकिन उससे दवाओं और केमिकल के अवशेष को नहीं हटाया जा सकता है.इस तरह से निगम लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है.

Advertisements