जहरीला हुआ कुआंनो नदी का पानी? हजारों मछलियों की मौत से दहशत

बस्ती: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कुआंनो नदी में बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां पाई गईं. मॉर्निंग वॉक के लिए निकले स्थानीय लोगों ने जब नदी में तैरती मरी हुई मछलियों को देखा तो उनके होश उड़ गए. घटना की जानकारी तेजी से इलाके में फैल गई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

लोगों का मानना है कि नदी में रसायन युक्त पानी छोड़े जाने के कारण मछलियों की मौत हुई है. इससे पहले भी विगत वर्ष पेपर मिल से छोड़े गए रसायन युक्त पानी के कारण नदी में मछलियों के मरने की घटना सामने आई थी.

समाजसेवी मनमोहन श्रीवास्तव ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से शिकायत की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही मत्स्य मंत्री ने कुआंनो नदी में मछली उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से एक लाख मछलियों को नदी में डाला था। इस योजना का उद्देश्य स्थानीय मछुआरों को आर्थिक लाभ पहुंचाना था.

मछलियों की मौत के बाद स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है और जल प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement