गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गाजीपुर का दौरा किया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में गंगा के कटान और राहत कार्यों का नाव से निरीक्षण किया. मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में बाढ़ से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सड़क से लेकर विभाग तक हर स्तर पर प्रशासन तैयार है.
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही अध्यक्ष बनता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में वे मंत्री हैं और जल्द ही नया अध्यक्ष मिल जाएगा. छांगुर बाबा प्रकरण पर मंत्री ने कहा कि योगी सरकार में गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जांच एजेंसियां बिना किसी राजनीतिक दबाव के निष्पक्ष तरीके से काम कर रही हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘पीडीए’ कार्ड पर उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के आधार पर फिर से सरकार बनेगी. अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव की मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कांवड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है.