मैहर: जन भागीदारी से जल संचयन का संकल्प को लेकर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी द्वारा किया गया भूमि पूजन ,
मैहर ग्राम पंचायत सेमरा बैहार में आज जन भागीदारी से जनसंचयन का संकल्प अभियान को लेकर जल गंगा सर्ववर्धन अभियान का शुभारंभ किया गया.
इस अभियान का आज 30 मार्च से लेकर 30 जून तक यह अभियान निरंतर चलेगा. इस आयोजन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी जनपद पंचायत के सीईओ प्रतिपाल सिंह बागरी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश तिवारी एवं जयंती तिवारी गुड्डू बढ़गईया उपस्थित रहे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने उद्घाटन समारोह में अपने उद्बोधन में कहा कि देश के यशस्वीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव की ऊंची सोच के चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल संवर्धन अभियान के तहत जल का संरक्षण करने की तैयारी कर ली गई है.
इस अभियान के तहत क्षेत्र में जल का संरक्षण एवं कुआ तालाब बावली जैसे स्थानों पर साफ सफाई और स्वच्छ जल रखने के लिए व्यवस्था करने का अभियान किया जा रहा है इस आयोजन में जन भागीदारी के साथ विधायक निधि के खर्च किए पैसों से जल संरक्षण करने का कार्य तेजी से किया जाएगा.
इस अवसर पर प्रकाश तिवारी ने कहा कि जल ही जीवन है और इसे बचाने में हम सबको सहभागी बनने की आवश्यकता है. इस अवसर पर स्थानीय जनता जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें.