अयोध्या एयरपोर्ट की छत से टपकने लगा पानी, 2 साल पहले हुआ था उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने महज़ दो साल पुराने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने की खबर ने एक बार फिर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश के बाद एयरपोर्ट के बाहर स्टैंडिंग एरिया में छत से पानी गिरता दिखाई दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एयरपोर्ट का उद्घाटन महज़ दो साल पहले बड़े धूमधाम से हुआ था. इतने कम समय में इसकी छत का यह हाल निर्माण की गुणवत्ता और रखरखाव पर सवाल उठाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए इस एयरपोर्ट की छत से दो साल में ही पानी कैसे टपकने लगा?

निर्माण पर उठे सवाल

यात्रियों का कहना है कि यह मामला सीधे तौर पर निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही को उजागर करता है. जिस इमारत की गारंटी और रखरखाव की अवधि पूरी भी नहीं हुई, उसमें ऐसी खामियां सामने आना गंभीर मुद्दा है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार सरकार और संबंधित एजेंसियों से जवाब मांग रहे हैं.

इस बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बयान दिया है कि जैसे ही बारिश का मौसम खत्म होगा, रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया पहले से ही पाइपलाइन में है. हालांकि, उनका यह बयान और भी सवाल खड़े कर रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि जब समस्या सामने आ चुकी है, तो बरसात का इंतज़ार क्यों किया जा रहा है? क्या यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ को तब तक इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा?

छत से पानी टपक रहा था

विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी बड़े प्रोजेक्ट की उम्र कम से कम 20 से 25 साल की होती है. लेकिन अयोध्या एयरपोर्ट का महज़ दो साल में ही छत से पानी टपकना दिखाता है कि काम में जल्दबाजी और गुणवत्ता से समझौता किया गया. फिलहाल, यह घटना न केवल एयरपोर्ट अथॉरिटी बल्कि पूरे सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है.

 

Advertisements
Advertisement