मुंबई के नागपाड इलाके में पानी की टंकी के फट जाने से उसके जद में आई एक 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोग जख्मी हो गए. इस घटना से हड़कंप मच गया. वहीं, घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक मुंबई के सिद्धार्थ नगर में बीएमसी कॉलोनी का काम शुरू था. जहां काम करने वाले मजदूरों ने अपने लिए पानी की टंकी का निर्माण किया था. यह टंकी सीमेंट से बनाई गई थी. बुधवार की सुबह पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई. जिससे टंकी पर प्रेशर बढ़ गया और फट गई.
टंकी के पास ही एक 9 साल की बच्ची खुशी शहा खेल रही थी, जबकि तीन अन्य लोग बैठे हुए थे. हादसे की शिकार खुशी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए फौजिया अस्पाताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों की पहचान मिनाज शहा 10 साल, गुलाम मुल्ला 32 साल और नजराना अली हुसैन 35 साल के रूप में हुई है. घटना से मजदूरों में हड़कंप मच गया है. वहीं, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है.