खैरागढ़ में पानी की जंग: सरकारी बोर पर दबंग का कब्जा, प्रशासन खामोश

खैरागढ़ : जहां पूरा देश एक ओर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा नल जल मिशन के तहत घर-घर तक पीने की पानी की व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है तो वही खैरागढ़ जिले का एक गांव ऐसा भी है जहां एक दबंग परिवार के दबंगई के चलते ग्रामीण पीने के पानी के लिए मोहताज है.

पूरा मामला खैरागढ़ जिले के ग्राम पंचायत भरदा कला का है जहां गांव के वार्ड नंबर 5 में स्थित शासकीय हैंडपंप और बोर पर गांव के ही दबंग अभय लाल बर्मन ने बीते कई वर्षों से अतिक्रमण कर रखा है, जिस की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन के पास भी की बावजूद इसके अब तक ग्रामीणों की इस समस्या का सुध लेने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा.

ग्रामीण बताते है कि दबंग अभय लाल द्वारा शासकीय हैंडपंप और बोर पर अपना अतिक्रमण कर रखा है और ग्रामीण पानी की जब भी मांग करते हैं तो उसके द्वारा उनके साथ मारपीट की जाती है वही इस अतिक्रमण को लेकर स्थानीय तहसीलदार से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक ग्रामीणों ने शिकायत की है बावजूद इसके अब तक इस समस्या का हल नहीं हुआ है हद तो तब हो जाता है जब शासकीय बोर पर अतिक्रमण अभय लाल का है परन्तु बिजली का बिल पंचायत द्वारा भुगतान किए जाने की बात ग्रामीणों ने बताई.

वहीं पूरे मामले को लेकर एडीएम प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि शिकायत का पता चला है की ग्राम भरदा कला में एक परिवार के द्वारा सरकारी बोर पर कब्जा किया गया है उसे कब्जा मुक्त करने के लिए तहसीलदार को आदेशित किया गया है ताकि ग्रामीणों को सुगमता से पीने की पानी की उपलब्धता हो सके

बहरहाल ग्रामीण पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं ताकि दबंग द्वारा अतिक्रमण को मुक्त करा कर उन्हें सरकारी बोर से पेय जल उपलब्ध हो सके,तो वही जिला प्रशासन भी जल्द ही दबंग से अतिक्रमण मुक्त करने का दावा करता नजर आ रहा है. ऐसे में बरसों से अपने हक के लिए दफ्तरों के खाक छान रहे ग्रामीणों को आखिर कब तक न्याय मिलता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा ?

शशांक उपाध्याय 

 

Advertisements
Advertisement