मुंगेली के लोरमी में खुड़िया डैम से जल्द छोड़ा जाएगा पानी, मार्च में ही होने लगी परेशानी

बिलासपुर: मुंगेली जिले के लोरमी में गर्मी शुरू होते ही पानी की दिक्कत होने लगी है. हालत ये है कि कई गांवों में निस्तारी की समस्या हो गई है. फसलों के साथ ही मवेशियों के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता नहीं हो पा रही है. पानी के लिए ग्रामीण यहां वहां भटक रहे हैं. बुधवार को लोरमी क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात की. ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम से खुड़िया जलाशय से निस्तारी के लिए पानी छोड़ने का आग्रह किया. इसके लिए एक ज्ञापन भी सौंपा.

Advertisement

लोरमी क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए डिप्टी सीएम ने भी तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने खुड़िया से निस्तारी के लिए पानी छोड़ने की मांग पर सहमति जताई. डिप्टी सीएम साव ने अधिकारियों को तुरंत खुड़िया जलाशय से पानी लोरमी क्षेत्र के लिए छोड़ने को कहा.

डिप्टी सीएम साव ने बताया “खुड़िया बांध से पानी छोड़ने के लिए लगातार क्षेत्र के लोगों की मांग आ रही थी. जब भी लोरमी गया लोगों ने पानी के लिए आग्रह किया. लोरमी क्षेत्र से जनप्रतिनिधि भी आग्रह लेकर मिलने आए.”

साव ने बताया कि दिसंबर जनवरी में बारिश नहीं होने के कारण लोरमी में निस्तारी के लिए भी पानी की दिक्कत हो रही है. वाटर लेवल भी तेज गति से नीचे जा रहा है. इसलिए उच्च अधिकारियों को खुड़िया बांध से पानी छोड़ने का निर्देश दिया है. इससे किसानों को भी लाभ मिलेगा.

Advertisements