अजमेर: डोडियाना विद्यालय में जलभराव से शिक्षा हुई ठप, कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की 5 दिनों से छुट्टी

अजमेर: मांगलियावास थाना क्षेत्र के डोडियाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनिकेट का पानी भरने से शिक्षा पूरी तरह प्रभावित हो गई. इतना ही नहीं विद्यालय परिसर में पानी की मात्रा अधिक होने के कारण कक्षा एक से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं की छुट्टी करनी पड़ी. विद्यालय परिसर में चारों ओर पानी भरने के कारण वैकल्पिक माध्यम से बचे कुछ कमरों में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों की कक्षा संचालित हो रही है.  विद्यालय के परिसर साथ-साथ विद्यालय के खेल मैदान भी तालाब की तरह पानी से लबालब भर गया है.

Advertisement1

महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रशासन की लापरवाही से डूब क्षेत्र में विद्यालय का निर्माण करने के कारण विद्यालय के सामने पानी के एनिकेट व फुल सागर तालाब का पानी विद्यालय में तेज बारिश से लबालब भर गया. पुराने बने करीब 11 कमरों की हालात झज्जर अवस्था में होने पर प्रशासन ने 11 कमरों को तोड़ने के आदेश भी दे दिए.

डोडियाना विद्यालय में पानी भरने की समस्या को लेकर पीसांगन विकास अधिकारी सोहनलाल डारा ने भी बुधवार को ग्रामीणों से विद्यालय से पानी निकासी को लेकर वार्ता की गई. दूसरी और मांगलियावास थाने के नवनियुक्त थाना अधिकारी दिनेश चौधरी ने भी डोडियाना में विद्यालय परिसर में पहुंचकर विद्यालय परिसर से पानी निकालने की समस्या को लेकर ग्रामीणों से वार्ता की। वार्ता के दौरान डोडियाना सरपंच प्रतिनिधि कालू चिता एसएमसी अध्यक्ष आजाद गुर्जर ,, रतन ,सांवरलाल, शैतान, सत्यनारायण, विकास अधिकारी सोहनलाल डारा जेईएन आशीष सोनी, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप चौधरी मौजूद रहे.

विद्यालय से गुरुवार को निकाला जाएगा पानी
विद्यालय डूब क्षेत्र में होने तथा फुल सागर का पानी विद्यालय में जाने के कारण पानी की मात्रा अधिक होने से समस्या बनी हुई है. जिसकी निकासी के लिए पाइप के माध्यम से गुरुवार को विद्यालय परिसर से पानी निकालना का कार्य आरंभ किया जाएगा.

इनका कहना है पीसांगन विकास अधिकारी सोहनलाल डारा
पानी निकास को लेकर ग्रामीणों से वार्ता की गई. ग्रामीणों के साथ सामंजस्य स्थापित कर जनहित में कार्य किया जाएगा. साथ पानी की निकासी इस प्रकार की जाएगी कि किसी का नुकसान नहीं हो.

 

Advertisements
Advertisement