दमोह : हृदयपुर क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी की समस्या से लोग लगातार परेशान हैं.रविवार दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय निवासियों ने सागर नाका चौकी के सामने दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया.
लोगों का आरोप है कि नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भर जाने से क्षेत्र में बीमारियां फैल रही हैं.कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अधिकारियों के आने तक सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पानी के निकासी की समस्या से हम लोग परेशान हैं.”
स्थिति को देखते हुए तहसीलदार रॉबिन जैन और नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे.उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण किया और समस्या की गंभीरता को समझा.तहसीलदार ने नगर पालिका की टीम को बुलाकर आश्वासन दिया कि जलभराव की समस्या का समाधान आज ही किया जाएगा.
प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने करीब आधे घंटे बाद जाम हटा दिया और यातायात बहाल हो सका.
दमोह के हृदयपुर क्षेत्र में जलभराव की समस्या से परेशान लोगों का आक्रोश हाईवे पर जाम के रूप में देखने को मिला. फिलहाल प्रशासन ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.