सुल्तानपुर : महाशिवरात्रि पर बुधवार को जिले भर में आस्था का जनसैलाब उमड़ा दिखाई दिया. सबसे पुराने गौरीशंकर धाम शाहपुर जंगल चांदा में शिवभक्त जलाभिषेक करते नज़र आए, लंभुआ एसडीएम ने भी यहां मत्था टेका.
आदि गंगा गोमती से जल लेकर लोग जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. स्वयं एसडीएम लंभुआ ने गौरी शंकर धाम पर जलाभिषेक किया है. वही लंभुआ स्थित जनवारी नाथ धाम पर ही बुधवार तड़के से ही भगवान शिव के भक्त जलाभिषेक कर मत्थे टेक रहे हैं.
इसी प्रकार शहर स्थित रामलीला मैदान और सिविल लाइन स्थित कल्प वृक्ष व शिव मंदिर पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा मिला. शहर से गांव तक हर ओर शिव भक्त ही नज़र आए. गौरीशंकर धाम पर आए शिव भक्त ने बताया हम कादीपुर से आए हैं, दर्शन के लिए आधे घंटे से लाइन में लगे हैं.
मान्यता है यहां जो मांगो वो मिल जाता है. यहीं पर एक महिला शिव भक्त ने बताया कि दो घंटे से दर्शन के लिए लाइन में खड़े हैं. उमीनी सिंह ने बताया कि हम कल्प वृक्ष मंदिर पर हम लोग जल चढ़ाने आए हैं, मनोकामना यही है सब लोग अच्छे से रहे और सुखी रहे.
साक्षी यादव ने कहा कि हमने जल चढ़ाया मनोकामना है सब शांति से खुशी से रहे और सबकी हेल्थ अच्छी रहे. महादेव और पार्वती माता की तरह सबकी जोड़ी सलामत रहे. बबिता सिंह कहती है, सबका भला हो और उसके साथ मेरा भी भला हो यही मनोकामना है. अल्का ने बताया सबकी अलग अलग मनोकामना है, मेरी मनोकामना है एग्जाम दे रहे हैं तो सेलेक्शन हो जाए.
कुछ लोग भगवान से मिलने आ रहे हैं. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शिव मंदिरो पर भक्तों का तांता लगा हुआ है. इनकी सुरक्षा और इनको रेगूलेट करने के लिए हमारी पुलिस फोर्स मौजूद है. महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर लगे हुए हैं.