Vayam Bharat

वायनाड लैंडस्लाइड: अब तक 289 मौत, राहत अभियान में तेजी के लिए सेना ने 16 घंटे में बनाया पुल

केरल के वायनाड में भीषण आपदा के बाद भारतीय सेना ने राहत और बचाव कार्यों की कमान अपने हाथों में ले ली है. गुरुवार को जवानों ने भूस्खलन स्थल के पास एक नदी पर रिकॉर्ड समय में बेली ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया. वायनाड से सामने आए वीडियो में सेना के जवान ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

https://twitter.com/PratyushKanth/status/1819054396627734746

भारतीय सेना द्वारा वायनाड में बेली ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है. पुल की मजबूती का परीक्षण करने के लिए सेना पहले अपने वाहनों को नदी के दूसरी ओर ले गई. काम पूरा होने के बाद निर्माण में शामिल सेना के जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. पुल के बन जाने से अब भारी वाहनों को भूस्खलन स्थल तक ले जाया जा सकेगा.

भारतीय सेना ने रिकॉर्ड समय में इस पुल का निर्माण पूरा किया है. सीएल 24 बेली ब्रिज इरुवानीपझा नदी पर चूरलमाला को मुंडक्कई से जोड़ता है. यह पुल यातायात के लिए खुल गया है और इसे सिविक एडमिनिस्ट्रेशन को सौंप दिया गया है.

इस ब्रिज से 24 टन वजन के वाहन को ले जाया जा सकता है. आर्मी ने बताया कि यह पुल 190 फीट लंबा है. परंपरा के अनुसार कमांडर सबसे पहले पुल पर गए. वायनाड भूस्खलन स्थल पर 16 घंटे के भीतर बेली ब्रिज का सफलतापूर्वक निर्माण पूरा करने के बाद सेना के जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.

केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. लैंडस्लाइड की वजह से चार गांव पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और अभी तक 289 लोगों के मारे जाने की खबर है. कांग्रेस नेता एवं वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को केरल पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात वायनाड में जबरदस्त बारिश आफत बन गई. रात एक बजे से 5 बजे के बीच तीन बार लैंडस्लाइड हुई और इससे पहाड़ के नीचे चेलियार नदी के कैचमेंट में बसे चार खूबसूरत गांव चूरलमाला, अट्टामाला, नूलपुझा और मुंडक्कई में तबाही आ गई.

Advertisements