‘हमारे पास परमाणु भी है, जो जरूरी हो पीएम मोदी वो करें’, पाकिस्तान को हिलाने वाले फारूक अब्दुल्ला के इरादे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को जमकर घेरा. साथ ही पाकिस्तान को सख्त चेतावनी भी दी और बता दिया कि भारत उनके हर दांव का सामना करने के लिए तैयार है.

Advertisement

पाकिस्तान को हिलाने वाले अपने दावे सामने रखते हुए फारूक अब्दुल्ला ने भारत की परमाणु ताकत का जिक्र किया. पाकिस्तान की तरफ से जहां परमाणु ताकत होने का जिक्र किया जा रहा है, इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि परमाणु ताकत हमारे पास भी है और पड़ोसी देश से पहले से हमारे पास यह शक्ति है.

फारूक अब्दुल्ला ने किया PM का स्पोर्ट

पहलगाम अटैक के बाद फारूक अब्दुल्ला साफ तौर पर पीएम मोदी के समर्थन में खड़े नजर आए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को हमारा पूरा समर्थन है. इसी के साथ पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने इस बात को भी कहा कि जो जरूरी हो पीएम मोदी वो करें.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है. उसके बाद हमसे कोई सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए. पीएम को जो जरूरी लगे वो करें. परमाणु शक्ति होने के पाकिस्तान के बार-बार दावे का जवाब देते हुए उन्हेंने कहा, हमारे पास भी परमाणु शक्ति है और यह उनसे पहले ही हमारे पास थी.

पाकिस्तान की नापाक साजिशों का इतिहास

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक हमले के बाद हर भारतीय का खून खोल रहा है. इसी के चलते पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों के इतिहास को लेकर कहा कि हर बार जब भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता है और किसी नापाक साजिश को अंजाम दिया जाता है तो इसकी शुरुआत पाकिस्तान की तरफ से ही की जाती है.

मुंबई हमला हुआ तब भी पाकिस्तान की तरफ से किया गया था और यह साबित हो गया है. पठानकोट हमला भी पाक की तरफ से किया गया था. उरी हमला भी उन्हीं की तरफ से किया गया था. उन्होंने कहा कि भारत इसमें शामिल नहीं था, लेकिन जब भारत ने पाकिस्तान की हरकतों का जवाब दिया और एक्शन लिया तो पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद मांगी.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर पाकिस्तान दोस्ती रखना चाहता है तो इस तरह की हरकतें उसको रोकनी होगी, लेकिन अगर वो दुश्मनी रखना चाहते हैं, तो हम इस के लिए भी तैयार हैं और वो भी.

पहलगाम में हुआ अटैक

पुलवामा अटैक के बाद एक बार फिर पहलगाम अटैक ने पूरे देश को शोक में डूबा दिया. जहां एक तरफ सभी लोग शोक में थे, वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी देश के प्रति सभी का खून खोल गया. पाकिस्तान की नापाक साजिश ने कई घरों को उजाड़ कर रख दिया. हाथ की मेहंदी फीकी पड़ने से पहले सुहाग उजड़ गया और पहलगाम की यात्रा जिंदगी की आखिरी यात्रा बन गई. इस अटैक में 26 लोगों की मौत हुई. जिन पर बेरहमी से गोलियां बरसाई गई और मौत के घाट उतार दिया गया. इस अटैक के बाद भारत ने भी सख्त कदम उठाए हैं और पड़ोसी देश को आंख दिखाई है.

Advertisements