यूपी : योगी सरकार के ऑफिसर दलित विकलांग के मकान पर बुलडोजर चलाकर परिवार को अधिकारियों ने भूमिहीन कर दिया.अधिकारियों के इस रवैये को देख विधायक ने अपनी ही सरकार पर हमला बोलकर अधिकारियों की तानाशाही की शिकायत प्रमुख सचिव से कर कार्यवाही की मांग किया.वहीं सपा नेता ने सरकार और अधिकारियों पर हमला बोलकर परिवार को 50 हजार की मदद कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर धरना देने की चेतवानी दिया.
फ़तेहपुर जिले के बरमतपुर गांव में 6 दिन पूर्व जिला प्रशासन ने 9 इंच जमीन को लेकर दलित का मकान गिरा दिया. विकलांग दलित परिवार कलेक्ट्रेट से लगाकर तहसील तक चक्कर काटते रहे लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी..जब विकलांग परिवार का बारिश में भीगते हुए वीडियो वायरल हुआ.जहां पीड़ित परिवार का खाने पीने से लेकर घर मे खड़ी बाइक मलबे में दब गईं.
इस मामले में विपक्षियों ने जब सरकार और तानाशाह अफसरों के खिलाफ हल्ला बोलकर दलित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कहा कि वह परिवार के साथ खड़े है.जिन्हें सपा नेता सुशील दोषी ने 50 हजार की मदद कर कहा कि दलितों की हितैषी बताने वाली सरकार दलितों के मकान पर बुलडोजर चलवा कर गिराने का काम कर रही है। जबकि इस मामले में बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी/ पूर्व कारागार मंत्री ने अपनी ही सरकार के अधिकारियो को तानाशाह बताते हुए आज मुख्य सचिव मनोज कुमार से शिकायत की.जहां मुख्य सचिव ने मौके पर पहुंच जांच करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए रिपोर्ट मुख्य सचिव को पेश करने की बात कहते हुए कैमरे के आगे कुछ भी कहने से मना कर दिया.
दलित पीड़ित महिला निर्मला देवी ने बताया कि उसकी भूमि धरी जमीन है उसने लगभग 25 वर्ष पूर्व अपनी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधान ने कालोनी पास करवाई थी.तब से लेकर आज तक वह लोग मकान बनाकर पांच भाइयों के परिवार भरण पोषण करता था.उनके घर के सामने खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन को लेकर विपक्षी ने चक रोड में कब्जे की शिकायत की जबकि उन लोगो के द्वारा अपनी भूमि धरी जमीन से चक रोड देने की बात कही.
वहीं उन्हें बिना नोटिस चस्पा किये जेसीबी लेकर आए समान तक नही निकालने दिया.घर के अंदर खाने पीने की सामग्री सहित बाइक सहित सारा सामान जेसीबी चालक ढहा दिया.पीड़ित परिवार रोने पहुंचा तो पीड़ित परिवार को फोर्स की मदद से गाड़ियों में बैठालकर उनकी दुनिया उजाड़ दिया. विकलांग दंपति सहित बच्चे अधिकारियों के पैर पकड़ते रहे लेकिन दुशासन बने अधिकारी विकलांग के मकान को ढहा दिया.
विकलांग दंपति की माने तो वह दोनो लोग विकलांग है.उन्हें एक महीने पहले एक नोटिस दिया गया था तो DM की चौखट में पहुंच शिकायत कर इंसाफ मांगा जहां 9 इंच जमीन को देख DM ने आश्वसन दिया कि कोई कार्यवाही नही की जाएगी.जिसके बाद वह लोग बेखबर हो गए. लेकिन जिला कलेक्ट्रेट के आश्वासन के बाद बिना नोटिस चस्पा किये उसके मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया.
जय कुमार जैकी- विधायक बिंदकी/ पूर्व कारागार मंत्री- ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में योगी जी को सरकार चल रही है लेकिन अधिकारी तानाशाही अपनाकर उनके सरकार की फजीहत कर रही है.जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने के लिए कहते हुए आज प्रमुख सचिव से मिलकर जनपद के लापरवाह अधिकारियों की शिकायत की.जिसके बाद मौके पर पहुंची लखनऊ से टीम ने प्रत्येक बिंदु में जांच करते हुए प्रमुख सचिव मनोज प्रजापति ने रिपोर्ट देने की बात कही.उपजिलाधिकारी के जांच के दौरान मौजूद नहीं होने पर फटकार लगाई.
मंगलवार को दिव्यांग दलित के आवास में विधायक पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह जैकी की शिकायत पर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के चैयरमेन के पहुंचने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मचा गया.
जिम्मेदारियों पर हुई कार्रवाई कानून गो, जितेंद्र कुमार, लेखपाल आराधना हुई निलंबित सूत्रों के अनुसार प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह के कड़ा रुख अधिकारियों को पड़ सकता है भारी