Left Banner
Right Banner

हम पति-पत्नी की तरह! मांग रहा था उधारी के पैसे, युवक ने दिया ऐसा जवाब कि सिर चकरा गया

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली के पतौना चौकी में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पुलिस को भी असमंजस में डाल दिया. यहां एक किशोर ने युवक पर 20 हजार रुपये उधार लेकर न लौटाने का आरोप लगाया, लेकिन जब पुलिस ने युवक को बुलाकर पूछताछ की, तो उसने ऐसा खुलासा किया कि मामला ही पलट गया. कौशांबी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक और मंझनपुर क्षेत्र का एक किशोर शादी-ब्याह और अन्य समारोहों में डांस करने का काम करते हैं.

किशोर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कुछ महीने पहले युवक की तबीयत खराब थी. इलाज के लिए उसने 20 हजार रुपये मांगे थे, जो किशोर ने उधार दे दिए. लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी उसने पैसे वापस नहीं किए. जब किशोर ने कई बार रुपये लौटाने को कहा, तो वह टालता रहा. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने युवक को कोतवाली बुलाया और पूछताछ की. इस दौरान युवक के जवाब सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए.

युवक का दावा- एक साल पहले हुई शादी

युवक ने दावा किया कि उसने किशोर से एक साल पहले शादी कर ली थी और दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहते हैं. उसने बताया कि उसकी जो भी कमाई होती है, वह किशोर ही खर्च करता है. इसलिए उधार की कोई बात ही नहीं बनती. युवक के इस खुलासे के बाद पुलिस सकते में आ गई. मामला समलैंगिक संबंधों से जुड़ा देखकर पुलिस ने इसे पारिवारिक मामला बताकर किनारा कर लिया और दोनों को आपसी सहमति से हल निकालने की सलाह दी.

शादी की इलाके में हो रही चर्चा

इस अनोखे मामले की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. गांव और आस-पास के क्षेत्र में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे एक अनोखा प्रेम-प्रसंग मान रहे हैं, तो कुछ इसे उधारी विवाद से जोड़ रहे हैं. भारत में समलैंगिक संबंध अब अपराध नहीं हैं, लेकिन शादी को लेकर कानूनी स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है. इस मामले में युवक के कोर्ट मैरिज के दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है.

‘नहीं उठता उधारी का सवाल’

समलैंगिक विवाह भारतीय कानून में मान्यता प्राप्त नहीं है, इसलिए पुलिस ने इस मामले से खुद को अलग रखना ही बेहतर समझा. फिलहाल, दोनों पक्ष अपने-अपने दावे पर अड़े हुए हैं. किशोर अपने रुपये वापस मांग रहा है, जबकि युवक का कहना है कि वे पति-पत्नी हैं और उधारी का सवाल ही नहीं उठता. पुलिस ने दोनों को आपस में ही मामला निपटाने को कहा है. अब देखना होगा कि यह विवाद किस दिशा में जाता है.

Advertisements
Advertisement